मांडर, राँची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
राँची जिला के मांडर के चार परीक्षा केन्द्रों में मैट्रिक की परीक्षा शांति पूर्वक व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। सभी केन्द्रों में स्थानीय प्रशासन सहित सभी पदाधिकारी परीक्षा को शांति पूर्वक व कदाचार मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बता दें, सोसई आश्रम+2 हाई स्कूल में 472 परीक्षार्थीयो में 467 छात्रों ने परीक्षा दिया। संत जेवियर +2 हाई स्कूल में 359 में से 356 छात्र उपस्थित रहे। सोसई मध्य विद्यालय में 234 में 06 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं संत अन्ना बालिका विद्यालय में कुल 614 में 607 छात्रों ने परीक्षा दिया।
परीक्षा के दौरान संत अन्ना स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मेरी तिर्की, सोसई हाई स्कूल में मजिस्ट्रेट आशुतोष सिन्हा, सोसई मिडिल स्कूल के केन्द्र अधीक्षक आदित्य कुमार, सब केन्द्र अधीक्षक लाल रणजीत कुमार, साधु लाल, जगदीश कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार, राकेश कुमार, उत्तम कुमार व जूलिएट कुजूर ने परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न करवाये जाने की बात कही।