बगोदर, गिरिडीह
जीटी रोड स्थित बगोदर बाई पास के समीप तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के हुरलुंग करमटांड निवासी 23 वर्षीय शाहिद अंसारी के रूप मे हुई है। जबकि घायलों की पहचान उसी गांव के इम्तियाज अंसारी व अली अंसारी के रूप हुई है। घायल इम्तियाज व अली को आस पास के लोगो ने आनन फानन मे ईलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां दोनों की प्रथामिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सुचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह व बिष्णुगढ थाना पुलिस पहुंची। वही विधायक ने मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किये। मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे राशि दिलाने का भरोसा भी दिए।
घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक युवक समेत तीनो युवक इस्लामपूर कब्रिस्तान में चार दिवारी निर्माण का कार्य करता था। और बाइक से कोई सामान लाने बगोदर आ रहा था कि इसी दौरान डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी।
वही बिष्णुगढ पुलिस ने मृतक की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।साथ ही आरोपी ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस दौरान बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया राजेन्द्र मंडल, मनोज मंडल, संदीप जायसवाल आदि ने भी घटना की जानकारी ली व युवक की मौत पर शोक व्यक्त किए।