Gawan: गावां के पिहरा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए संपन्न




गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड स्थित पिहरा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन प्रातः काल में देवपुजन का आयोजन किया गया जिसके पश्चात यज्ञ के कई कार्यक्रम संपन्न किए गए। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे मनीषी श्री बलराम सैनी जी की सानिध्य में यज्ञ, हवन और देव पूजन कराया गया। जिसमे श्रद्धा भाव के साथ कई श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की।

वहीं संध्या में शांतिकुंज हरिद्वार से आए मनीषी श्री संदीप पाण्डेय जी के सानिध्य में संगीतमय मंगल प्रवचन किया गया। इसके साथ ही प्रेरक कथाओं के माध्यम से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से समस्याओं का समाधान होगा या नहीं, किंतु ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने से जीवन के समस्त समस्याएं का समाधान हो जाता है।

बताते चलें कि महायज्ञ के दौरान पुस्तक मेला का भी आयोजन किया गया है। जहां महायज्ञ में पहुंचे कई आगंतुकों ने अपने जीवन के रोजमर्रा के समस्याओं के समाधान सी संबंधित कई साहित्य भी खरीदें। महायज्ञ के कार्यक्रम में गावां, तीसरी सहित कई इलाकों के श्रद्धालुओं ने भाग लिए। साथ ही महायज्ञ के दौरान कथा श्रवण किए और संगीतमय प्रवचन में जम कर झूमें।