Giridih: हर्षोल्लास के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों ने मनाया प्रकृति का पर्व सरहुल, मांदर की थाप पर झुमे लोग



 
गिरिडीह

आदिवासी समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहारों में एक प्रकृति का महापर्व सरहुल शुक्रवार को गिरिडीह में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आदिवासी छात्र संघ ने शहर के बस पड़ाव स्थित मांझीथान में नायकी बाबा के नेतृत्व में महुआ और सखुआ फूल की पूजा अर्चना की गई। 

कार्यक्रम में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो नेता प्रधान मुर्मू समेत आदिवासी छात्र संघ के दिलीप मुर्मू, विष्णु किस्कू, महावीर मुर्मू, सनातन चौड़े समेत काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक गीतों व मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए झूमते नजर आए। इस दौरान लोगों ने मांदर की थाप पर थिरकते हुए शहरी क्षेत्र का भी भ्रमण किया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने माझीथान के बगल में विधायक फंड से बनने वाले शेड का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को प्रकृति के महापर्व सरहुल की बधाई देते हुए कहा की उन्हे राज्य के इस महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला जो उनके लिए काफी गर्व की बात है।