मांडर, रांची
रिपोर्ट : संजय प्रसाद
कन्दरी माण्डर स्थित भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी०एड० एवं डी०एल०एड० के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा कन्दरी स्थित करकरा गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं लोगों को शिक्षा का महत्त्व के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। जिससे गांव के लोगो में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जो भी भ्रांतियां थी उनको दूर किया गया। छात्राओं ने गांव की गली कूचों की सफाई कर ग्रामीणों से अपने घर गली को साफ रखने की अपील भी किया।छात्रों ने स्वच्छता से सम्बंधित हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए गाँव की हर गली मोहल्ले का भ्रमण कर शिक्षा व सफाई के प्रति लोगों को जागृत किया।उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 02 मार्च को कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कॉलेज परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एवं जेनरल फिजिशियन डॉक्टर के द्वारा निःशुल्क जाँच शिविर लगाया जा रहा है जहां आप सभी आकर अपने रोगों का ईलाज अवश्य करवाएँ। इस अभियान में कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के प्राचार्य उपेन्द्र उपाध्याय, राकेश कुमार राय, मनोज कुमार गुप्ता सहित कई शामिल थे।