मांडर मस्जिदे हेरा में अंजुमन इस्लामिया कमिटी का किया गया गठन




मांडर, रांची 

मांडर मस्जिद चौक स्थित मस्जिदे हेरा में हाजी असलम की अध्यक्षता में बैैठक कर मस्जीदे हेरा अंजुमन इस्लामिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सदर- इस्तियाक अंसारी उर्फ बबलू, सेकेट्री-सरताज अंसारी, खजांची-शाहिद अंसारी तथा नायफ सदर हाफिज इस्तियाक अंसारी, नायफ सेकेट्री आरिफ अंसारी को चुना गया। कमिटी के सदस्यों में समशेर अंसारी, अलीम अंसारी, साहिल अंसारी, समीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, परवेज अंसारी, इमरान अंसारी, हाजी असलम अंसारी और बोपीओ इम्तियाज अंसारी को रखा गया।
मौके पर रोजन अंसारी, खलील अंसारी यासीन अंसारी, ऐनुल अंसारी, आदम अंसारी, अतहर अंसारी, महमूद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, आसिफ अंसारी, आशिक अंसारी, सहित अंजुमन के दर्जनों लोग मौजूद थे।