जमशेदपुर
बेटी की शादी कर बिहार के पटना से जमशेदपुर वापस लौट रहे गोयल परिवार का वाहन (ट्रैवलर) डंपर से टकरा गया. इस हादसे में दुल्हन की मां की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. तत्काल घायलों को टीएमएच ले जाकर इलाज कराया गया. यह हादसा रांची-टाटा एनएच 33 स्थित सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल- चौका के पास हुई.
इस सड़क हादसे में जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के नया बाजार निवासी विनोद गोयल की पत्नी 60 वर्षीय सपना गोयल की मौत हो गयी. वहीं, ट्रैवलर में सवार चार लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार और रिश्तेदार के कई लोग टीएमएच अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बताया गया कि विनोद गोयल जुगसलाई के कारोबारी हैं.
घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि सपना गोयल की बेटी रानी की शादी का आयोजन पटना में किया गया था. इसके लिए रानी के मायके पक्ष के करीब 65 लोग नौ मार्च की शाम को टाटानगर स्टेशन से साउथ बिहार ट्रेन से पटना गये। 10 और 11 मार्च शादी समारोह में शामिल होने के बाद कई लोग ट्रेन से वापस टाटानगर लौट गये। जबकि कुछ रस्म होने के कारण रानी की मां सपना गोयल और मायके पक्ष के करीब 13 लोग पटना में ही रुक गये. 12 मार्च को रस्म कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देर रात को रानी के मायके पक्ष के सभी लोग ट्रैवलर रिजर्व कर पटना से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.
बताया गया कि जिस ओर ट्रैवलर का भाग क्षतिगस्त हुआ, उसी तरफ सपना गोयल बैठी हुई थी. जिससे उन्हें भी काफी गंभीर चोटें आयी. घटना के बाद चांडिल पुलिस मौके से सभी घायलों को लेकर टीएमएच ले आयी. जहां डॉक्टरों ने सपना गोयल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज किया गया.