तिसरी, गिरिडीह
तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत के खिड़कियां मोड़, लचकन, लेवड़िया आदि गांव में मनरेगा योजना के तहत डोभा, कूप, बागवानी का निरीक्षण डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार ने की। निरीक्षण के दौरान मनरेगा विकास योजना मानकों के अनुसार करने का सख्त निर्देश दिया गया। खिड़कियां मोड़ के पास अनिल राय की जमीन पर कूप निर्माण में मनरेगा मजदूरो द्वारा खुदाई कार्य की जा रही थी। आधा दर्जन से अधिक महिला व पुरुष मजदूर मिट्टी काट रहे थे। कुछ दूरी पर मनोज यादव के कूप में ईंट से बंधाई कार्य की जा रही थी। दोनो कूप निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड नही था, मेडिकल किट, मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड आदि नही रहने पर सबंधित पंचायत कर्मी के उपर भड़क उठे और सभी पंचायत कर्मियों को आपने कार्यशैली में सुधार लाने और निर्माण स्थल पर व्यवस्था करने का निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने लेवड़िया में पुष्पा देवी सहित तीन डोभा व नवलेश यादव का बागवानी, कौशल्या देवी का कूप की निरक्षण किया। डीआरडीए डायरेक्टर श्री कुमार ने कहा कि डोभा निर्माण वैसे जगह पर करनी चाहिये कि डोभा तक पानी पहुंचे। डोभा में तीन चार फीट पानी जमां हो सके। जहां तहां डोभा निर्माण करने से क्या लाभ। बागवानी में फलदार आम पेड़ की छटनी व समय समय पर पानी देने की सलाह उपस्थित मेठ को दिया गया। दो साल तक पौधा की मंजर को हटा देने की बात कही गई। मौके पर एई राजीव कुमार, जेई संजय साहू, वीरेंद्र कुमार, रोजगार सेवक जितेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।