मोदी सेवा ट्रस्ट ने मनाया होली मिलन समारोह




बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा 

बिरनी प्रखण्ड के पलौंजिया में मोदी सेवा ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल प्रसाद एवं संचालन अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ओमप्रकाश मोदी उपस्थित रहे।  
बता दें कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिबरन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ ओमप्रकाश मोदी ने कहा कि मोदी समाज के लोग छोटी-छोटी बचत कर बच्चों को पढ़ाकर काबिल बनाते हैं। हम अपने बच्चों को पढाने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि बच्चों में संस्कार देना भूल जाते हैं। जिस वजह से वह समाजिक न होकर अपने परिवार में ही सिमट कर रह जाता है। वहीं जयनारायण मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम फोन में इतना व्यस्त हो गए हैं कि अपने परिवार के साथ रहते हुए भी परिवार से दूर हो रहे हैं। किताब तो घर मे दिखता भी नहीं है। बच्चे भी स्कूल के बाद किताब छोड़कर मोबाइल में व्यस्त हो जाते है। इसे सुधारने की जरूरत है।
बताते चलें कि संबोधन के ततपश्चात सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामानाएं दी।इस दौरान लक्ष्मण मोदी, मुकुल मोदी, अरविंद मोदी, अनिल मोदी, सचिदानन्द वर्णवाल, रंजीत मोदी, भुनेश्वर मोदी, जयनारायण मोदी, अर्जुन मोदी, रामदेव मोदी, राहुल मोदी, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुमन कुमार, सुदामा मोदी, पप्पू मोदी, अष्टम देवी, अनिता देवी, सीमा देवी, भवानी देवी, लक्ष्मी देवी, ऋषि कुमारी मंजू देवी,सागर कुमार,ललिता कुमारी सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।