मुखिया ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन


देवरी, गिरीडीह
रिपोर्ट : रंजीत कुमार 

देवरी प्रखंड के हारियाडीह पंचायत में मुखिया बाबुमनी सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर एक दूसरे को जहाँ गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, वहीं एक दूसरे के साथ मिलकर मिठाई और पकोड़े भी बांटे। इस दौरान उपस्थित मुखिया बाबुमनी सिंह ने कहा कि आज हमलोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह मना रहे हैं। साथ ही सभी को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि क्षेत्र में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाएं , किसी प्रकार का हुडदंगी न करें। 
मौके पर रोजगार सेवक फारुख अंसारी, थंभी यादव, विजय यादव, गुरुदेव यादव, संजय दास, दिलीप यादव, संतोष यादव, उमेश हाजरा, खूबलाल यादव, भोला यादव, उमेश यादव, प्रदीप हाजरा, चंदन यादव, विक्रम हाजरा, उमेश हाजरा पंकज पासवान, संतोष हाजरा, बाजो यादव, समेत कई लोग उपस्थित हुए।