होली और शबएबारात को लेकर देवरी थाना में शांति समिति का बैठक सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन




देवरी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : रंजीत कुमार

देवरी थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, अंचलाधिकारी राजमोहन तुरी व थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी की अगुवाई में रविवार को होली और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के त्योहार एक साथ देखते हुए उक्त बैठक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से दोनो समुदाय के लोगों से दोनों त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सादगी और भाईचारे के साथ दोनों त्योहार को मनाने अपील किया गया। साथ ही त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक सदभावना को ठेस पहुंचाने वाले फोटो या वीडियो को पोस्ट न करने का हिदायत दिया गया।त्योहार के दौरान यदि कहीं आपत्तिजनक माहौल बनने या कुछ घटना होने की संदेहास्पद स्थिति में तुरंत थाना को सूचित करने को कहा गया। जिससे उसपर तुरंत पहल किया जा सके। 
वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वह लोग पूर्व से ही सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाते आ रहे हैं। चाहे वो त्योहार कोई भी जाति धर्म की हो इसमें वह लोग आपसी समन्वय के साथ त्योहार को मना रहे हैं। और इस बार भी शांति पूर्वक दोनो त्योहारों को मनाने का आश्वासन भी दिये।
बैठक के पश्चात सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली ही शुभकामनाएं भी दी।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार राय, जीप सदस्य विमल कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, उस्मान अंसारी, प्रखंड आपूर्ति सह पंचायत सचिव राधेश्याम राणा, पंकज राम, राजकिशोर राय, एसआई संगम पाठक, विनय कुमार, प्रशांत कुमार, धोकल दास, अभिनाश चन्द्र राय, सचिदानंद तिवारी, दशरथ रविदास, कैलाश यादव, नकुल महथा, उपेंद्र साव, दारा हाजरा, पौलुस हसदा समेत कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे।