बिरनी, गिरिडीह
कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग स्थित मरकोडीह में इन दिनों सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होते रह रही है। सड़क की मरम्मती के लिए विभाग ने करोड़ो रूपये खर्च किए, जिसके बाद भी मुख्य मार्ग का यह हाल है। इससे संवेदक के कार्य के साथ साथ सड़क निर्माण कार्य कराने वाले इंजीनियर पर भी कई सवाल खड़े हो गए है।
ऐसा ही एक घटना बुधवार को देखने मिला, जब दूध से भरी टेम्पू उक्त स्थान पर पलट गई। टेम्पू दूध लेकर बरहमसिया से भरकट्टा जा रही थी तभी गढ्ढे में पानी जमाव होने के कारण टेम्पू चालक को गड्ढा का अंदाजा नहीं लगने से अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हालांकि टेम्पू चालक को चोट नहीं लगी परन्तु पूरा दूध पानी मे गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने टेम्पू व दूध उठाने में मदद किया।
बता दें अभी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है और हज़ारों छात्र-छात्राएं इसी रास्ते से अपने परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं। वह भी प्रतिदिन इसके चपेट में आते हैं। इतना होने के बाद भी संवेदक के साथ साथ पूरा विभाग गहरी नींद में सो रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल वैन से बच्चे ले कर जाते हैं उनके साथ भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।