गिरिडीह
गिरिडीह शहर के व्हीट्टी बाजार में हुए चाकूबाजी में तीन युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। तीनों युवकों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तो दुसरी तरफ गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने आरोपी मो. अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार तीनों युवक मो. राकिब, मो. रेहान और मो. जाकिर सगे भाई हैं जिन्हे उसके पिता मो. अलाद्दीन ने चाकू मार कर घायल किया है। घटना के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने अलाउद्दीन को पकड़ा, और नगर थाना पुलिस के हवाले किया। घटना को लेकर अब तक जो बातें सामने आई, उसके अनुसार अलाउद्दीन का अपनी सगी बहु पर ही पिछले कई महीनों से गंदी नजर था। पुलिस की मानें तो आरोपी अलाउद्दीन अपने बेटे राकिब की पत्नी पर गंदी नजर रखे हुए था। जिसे लेकर घर में अक्सर विवाद हुआ करता था। इसी क्रम में बुधवार की सुबह भी घर में जब अलाउद्दीन ने अपनी बहु के साथ छेड़छाड़ किया। तो राकिब ने पत्नी के साथ हुए छेड़छाड़ का विरोध करते हुए पिता से उलझ पड़ा। इसके बाद राकिब का सहयोग करने उसके दो भाई और अलाउद्दीन के दोनों बेटों रेहान और जाकिर भी सामने आएं। और तीनों मिलकर जब पिता को पकड़ कर पुलिस को सौंपना चाहा, तो अलाउद्दीन ने चाकू से तीनों बेटो को मारकर जख्मी कर दिया।