डुमरी, गिरिडीह
डुमरी प्रखंड अंतर्गत निमियाघाट थाना क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र नगलो में विगत मंगलवार की रात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी सीएचओ सरीता महतो द्वारा रेफरल अस्पताल के प्रभारी को लिखित रूप से दिये जाने के पश्चात प्रभारी डा राजेश महतो ने बुधवार को एक लिखित आवेदन निमियाघाट थाना को दिया है। आवेदन में उप स्वास्थ्य केन्द्र से 3 पंखा, सोलर कंट्रोलर मशीन, बेबी वेट मशीन, चार्जर, टार्च, दो दरी, दो
बाल्टी, दो नल, एक स्ट्रीट लाइट और एक लिकोप्लास्ट की चोरी होने का उल्लेख किया गया है। जबकि इसके पूर्व भी केन्द्र में लगे सोलर प्लेट की चोरी होने की बात कही गई है।