मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद

सरना मैदान कंदरी में आगामी 24 मार्च को सरहुल जुलूस शोभा यात्रा के सफल संचानल हेतू कंदरी, करकरा, पुनगी तीनों गांवों के पाहनों के नेतृत्व में सरना मैदान में बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम कंदरी के पहान गन्ने उरांव ने किया।
साथ ही सरहुल जुलूस शोभा यात्रा के सफल आयोजन हेतू अध्यक्ष - सुरेश उरांव उपमुखिया मुड़मा पंचायत, कोषाध्यक्ष- बस्तु उरांव, सचिव- नारू उरांव को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।बैठक में ग्रामीण प्रकृति पर्व को पारम्परिक एवं धार्मिक तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया।शोभा यात्रा में सभी आयुवर्ग के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी गाँव के स्थानीय स्वयंसेवकलड़के व लड़कियां संभालेगी।शाम होने से पूर्व सभी अपने गाँव घर हर हालत में वापस लौट आएंगे।पारम्परिक वेश भूषा में ढोल नगाड़ों व मांदर की थाप पर नृत्य संगीत के साथ ही शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुका उरांव, समाजसेवी कचू उरांव, धर्मेंद्र उरांव, शीतला उरांव, गोपाल उरांव, अजय उरांव, महादेव उरांव, दीपक उरांव, शंकर उरांव, अनिल उरांव, बिरसा पाहन, और तीनों गांव के ग्रामीण बैठक में उपस्थित थे ।