गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला गदर के शिक्षक विजय पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को एक समारोह आयोजन कर भावभीनी विदाई दिया गया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र व कई प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पांडेय एक कर्मठ, मृदुभाषी व शिक्षा प्रेमी शिक्षक हैं। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे हैं। वे अपने शैक्षणिक जीवन समाप्त कर 2 जनवरी 2023 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला गदर में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने इस 20 वर्ष के कार्यकाल के दौरान निस्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दी है।
मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक विजय पांडेय ने उपस्थित शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण, छात्र, छात्रा, अभिभावक का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला।
मौके पर प्रधानाध्यापक हरि पंडित, शिक्षक अभिमन्यु कुमार, मुखिया अनिता देवी, उपमुखिया प्रतिनिधि मो शमशेर आलम, लखन प्रसाद यादव, राम बालक प्रसाद यादव, अर्जुन यादव, सरिता देवी, कुलदीप दास, नारायण यादव समेत कई उपस्थित थे।