गावां, गिरिडीह
गावां- सतगावां रोड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के निकट संजीवनी टाईल्स मार्बल एन्ड सेनेटरी दुकान का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किए। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुखिया कन्हाय राम, अनुरूपा देवी, भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, अमित बरनवाल उपस्थित रहे।
संजीवनी टाईल्स मार्बल एन्ड सेनेटरी के प्रोपराइटर सिकेन्द्र राम ने कहा कि इस दुकान में अनेक प्रकार के टाइल्स व मार्बल अनेकों डिजाइन में उपलब्ध है। ग्राहकों को ध्यान में रखकर टाइल्स के बेहतरीन डिजाइन उपलब्ध कराया गया है। मौके पर पंसस उमेश साव, दिनेश राजवंशी, यशवंत राम, सोनू बरनवाल, टिंकू सिंह, मुकेश राम, सुरेश चौधरी, नीरज विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।