पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार भाकपा माओवादी गिरफ्तार, बाइक समेत नक्सली पर्चा बरामद


चतरा

प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों को चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संगठन के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार चारों अपराधकर्मियों में सुलेन्द्र गंझू, कुलदीप गंझू, प्रमेश्वर गंझू और सुधन उर्फ नाठा उर्फ अजीत करमाली का नाम शामिल है।

गिरफ्तार चारों अपराधियों में सुलेन्द्र गंझू लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य अपराधी टंडवा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लेवी वसूली की घटना में उपयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के नाम का 8 नक्सली पर्चा और दो मोटरसाइकिल समेत विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।