ड्रेस कोड को ले मांडर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया हंगामा




मांडर, रांची

मांडर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को परीक्षा लिखने से रोके जाने पर कालेज के छात्र छात्राओं ने जम कर हंगामा कर दिया। कारण पूछे जाने पर पता चला कि वह कॉलेज के ड्रेस में नहीं आए थे इसलिए उन्हें परीक्षा देने से रोका जा रहा था। 
इधर छात्रों का कहना है कि परीक्षा के 1 दिन पूर्व नोटिस निकाला गया है कि सभी परीक्षार्थियों को ड्रेस आना अनिवार्य है, तभी उन्हे परीक्षा देने दिया जाएगा। वहीं के कॉलेज प्रशासन से बात करने से पता चला है कि बहुत दिनो से विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में आने को कहा जा रहा है और इसे लेकर पूर्व ही नोटिस निकाला गया है। 
 बता दें कॉलेज प्रशासन के द्वारा एक प्रेग्नेंट छात्रा को एग्जाम लिखने से रोक दिया गया था जिस बाद में छात्रों के विरोध के बाद उस छात्रा को एग्जाम लिखने को अनुमति दी गई।