धनवार में देर शाम सड़क हादसे में युवक की हुई मौत




धनवार, गिरिडीह

धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ-कोडरमा मेन रोड स्थित डोमायडीह के समीप मंगलवार की देर शाम बाईक और ट्रेक्टर के टक्कर में युवक की मौत हो गई। देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद नवा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। तो दुसरी तरफ घटनास्थल में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड गांव निवासी भीखन राणा के 25 वर्षीय बेटे अजीत शर्मा के रुप में किया गया है। जानकारी के अनुसार भीखन राणा अपने मामा टिंकू राणा के साथ शादी समारोह में शामिल हो कर डोंरडा से वापस लौट रहा था। घटना के वक्त बाईक में मृतक और उसके पिता समेत तीन सवार थे। जब तीनों बाईक से डोमायडीह के समीप पहुंचे, तो बालू लोड ट्रेक्टर और बाईक में जबरदस्त टक्कर हुआ। जिसमें अजीत गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से अजीत को इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।