मांडर
मांडर एन एच 75 के मुड़मा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बाईक सवार व सड़क पार कर रहा ट्रक का खलासी घायल हो गए। घटना शाम लगभग सात बजे की है, राँची की ओर जा रही ट्रक पेट्रोल पंप के समीप रुकी और ट्रक का खलासी 26 वर्षीय धीरज कुमार बसारी, अकबरपुर नवादा निवासी शौच के लिए रोड पार कर पेट्रोल पंप जाने लगा। इसी क्रम में राँची से अपने घर कंदरी चील्हटोली आ रहे 35 वर्षीय बालगंगाधर साहू के बाईक से धक्का लगने से दोनों घायल हो गए। दोनों को मांडर पुलिस द्वारा मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहाँ दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक ईलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।