गिरिडीह
पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल मधुपूर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलने की खबर पूरी तरह से भ्रामक है. बताया जा रहा है कि मध्य-पूर्व रेलवे हाजीपुर और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक ऐसा कोई एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की स्वीकृति नहीं दी है. फेडरेशन चैंबर के पदाधिकारी सह जेडयू आरसीसी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि रांची से मधुपूर के बीच इंटरसिटी ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव करीब तीन माह पहले भेजा गया था और अब तक यह पेंडिंग में है. ईस्ट रेल जोन कोलकाता के सीपीआरओ कार्यालय से साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि प्रस्ताव तीन माह पहले चैंबर की और से आया है, लेकिन इसकी स्वीकृति नहीं हुई. तो दुसरी तरफ ईस्ट रेल जोन के आसनसोल रेल डिवीजन के सीनियर डीओएम ने भी कहा कि फिलहाल ऐसा कोई स्वीकृति नहीं हुआ है। क्योंकि इसके लिए आधारभूत संरचना मजबूत किए जाने की जरुरत है.