तिसरी, गिरिडीह
तिसरी प्रखंड स्तिथ बरनवाल धर्मशाला में मंगलवार को बरनवाल समाज के अध्यक्ष रिंकु वर्णवाल के नेतृत्व में बड़े ही धूम धाम से होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरनवाल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के लोगों द्वारा महाराजा अहिवरन जी के तस्वीर पर अबीर लगाकर किया गया। इसके पश्चात पारंपरिक तरीके से अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिया गया। वहीं सभी लोग होली के पारंपरिक गीतों पर ढोलक व झाल के साथ जमकर झूमे।
इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष रिंकु बरनवाल ने बताया कि होली एक मेल मिलाप का त्योहार है। इस दिन लोग आपसी रंजिश को भुलाकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बड़ो से आशीर्वाद लेते है एवं छोटे को आशीर्वाद देते हैं। इसलिए समस्त प्रखंड वासियों से निवेदन कि भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाएं।
वहीं मोहन बरनवाल ने कहा कि इस त्यौहार में सभी भाइयों से निवेदन है कि सभी अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशहाल तरीके से पर्व मनाए।
मौके पर मुरली बरनवाल, पिंटू बरनवाल, संदीप बरनवाल, बीरेंद्र बरनवाल, ब्रह्मदेव बरनवाल, श्रवण बरनवाल, कारू बरनवाल, महेश बरनवाल, भूषण बरनवाल, इनरदेव बरनवाल, अनूप कुमार, संदीप बरनवाल, आनंद बरनवाल, नन्दन बरनवाल, पिंटू बरनवाल, सहित बरनवाल परिवार के कई लोग मौजूद थे।