होली के दिन हल्की बारीश के दौरान वज्रपात होने से किसान और मवेशी की मौत



 
बेंगाबाद, गिरिडीह

▪️घर में भी लगी भीषण आग, परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल

एक ओर जहां बुधवार को पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के भंवरडीह के एक किसान के लिए सामत बनकर आई। बुधवार को दोपहर के बाद हुई हल्की बारीश के दौरान किसान के घर वज्रपात की घटना हुई। जिसमें एक मवेशी के साथ ही किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात के कारण घर मे आग भी लग गई। घटना से मृतक किसान भंवरडीह निवासी 30 वर्षीय सोहन पंडित के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि बुधवार को होली के दौरान हल्की-फुल्की बारीश हुई। बारीश के दौरान किसान सोहन पंडीत खेत से बैल को लेकर घर के समीप पहुंचा ही था कि वज्रपात हो गई और वज्रपात की चपेट में आने से जहां किसान और एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घर में भी भीषण आग लग गई है। जिसे आस-पड़ोस के लोगों के साथ साथ फायर बिग्रेड के द्वारा बुझाया गया।