देवरी, गिरीडीह
देवरी प्रखंड के कोसोगोंदोदिघी पंचायत के सेवेटांड़ स्थित मंदिर प्रांगण में जिला अध्यक्ष देवनाथ राणा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा महा सभा की बैठक किया गया। बैठक का संचालन संदीप कुमार ने किया जबकि सभा में पूरे जमुआ विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित हुए।उक्त बैठक में जमुआ विधायक केदार हाजरा के पुत्र द्वारा समाज के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया शंभू कुमार शर्मा को अभद्र गाली गलौज किए जाने पर कड़ी निंदा की गई। साथ ही कहे कि इसे भुलाया नहीं जा सकता। विधायक पुत्र द्वारा न सिर्फ शंभू कुमार को गाली दी गई बल्कि उनके समाज को बढ़ई जाति सूचक शब्द लगाकर गाली दिया है जो निंदनीय है।
इस आलोक में जिला अध्यक्ष देवनाथ राणा ने बताया अगर विधायक 15 दिनों के अंदर अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो 16 वें दिन में वह लोग पुतला दहन कर जमुआ विधान सभा समेत पूरे झारखंड में उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक उनकी विधायिका को समाप्त न कर देंगे। वे इस मामले को लेकर उनसे कोई समझौता नहीं करना नहीं चाहते हैं बल्कि समझना चाहते हैं। विधायक के बेटा सिर्फ शंभू शर्मा को ही नहीं बल्कि पूरे विश्वकर्मा समाज को गाली दिया है, इसलिए पूरे विश्वकर्मा समाज इसकी घोर निन्दा करती है। और यह आंदोलन विधायक के खिलाफ जारी रहेगा।
मौके पर बिनोद राणा, देवकी राणा, वकील विश्वकर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, सदानंद राणा, अजीत शर्मा, मानिक राणा, अजय विश्वकर्मा, रामकिशून राणा, गजेंद्र राणा, सुभाष राणा, नारायण राणा, मुकेश राणा, महेंद्र राणा, बबलू राणा, गोतम सागर राणा, सुधीर राणा, सुनील राणा समेत सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित थे।