गिरिडीह
कोडरमा हीरोडीह मुख्य मार्ग स्थित निमाडीह मोड में रविवार की सुबह ट्रक और बाइक के टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। घटना अहले सुबह चार बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हीरोडीह थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। वैसे ये स्पष्ट नही हो पाया है कि जिस ट्रक ने बाइक को टक्कर मारा, वो फरार हो गया या उसे पुलिस ने जब्त किया है। निमाड़ीह में हुए इस घटना के दौरान मारे गए युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस की माने तो दोनो युवक शादी से वापस घर लौट रहे थे।