डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल
स्वास्थ्य के प्रति आमजनों को जागरुक करने के उद्देश्य से रविवार को रेफरल अस्पताल के द्वारा हेल्दी वूमेन हेल्दी इंडिया थीम पर मेगा साइक्लोथोन इवेंट का आयोजन किया गया। जिसके तहत साइकिल रेस निकाला गया जो अनुमंडल प्रांगण से निकलकर बेरमोमोड़, बस स्टैंड होते हुए इसरी चौक तक गया। और वहां से पुनः वापस रेफरल अस्पताल परिसर आया। साइकिल रेस में दर्जनों युवक युवतियां शामिल थी। साइकिल रेस को एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्वयं भी पूरे कार्यक्रम तक रहीं।
इस दौरान एसडीपीओ मनोज कुमार, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी विकास आनंद, बीडीओ डुमरी सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, एसटीटी ज्ञानचंद महतो, बीटीटी माणिकचन्द महतो, नारायण महतो, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार महतो, राजू, धर्मजय जायसवाल, राजकुमार मेहता, महेश कुमार रूपलाल महतो, बजरंगी रविदास आदि उपस्थित रहे।
वहीं साइकिल रेस में शामिल सभी युवक युवतियों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया। एसडीएम ने कहा कि आज हमसभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि स्वास्थ्य ही मनुष्य का वास्तविक धन होता है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार महतो ने कहा कि आज की भागमभाग की जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। इसीलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और सजग रहें।