गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड में अखिल भारतीय चंद्रवंसी समाज की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुऐ वहीं गावां मुखिया कन्हाई राम अपने समर्थको के साथ भाग लिए। होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत गीत संगीत और चैता गीत के साथ किया गया। इसके पश्चात चंद्रवंसी समाज के लोगों के बीच जमकर रंग-गुलाल उड़ाए गए। साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली की बधाई दी गई। साथ ही कार्यक्रम में लजीज व्यंजनों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।
मौके पर उपस्थित मुखिया कन्हाई राम ने कहा कि होली के रंग नफरतों को मिटा देता है। लोग आपसी प्रेम और संद्भावना के साथ होली मनाएं।
मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि जीतू राम, अकाश कुमार, सिकंदर राम, अनिल राम, दीनू राम, देवानंद राम, जितेंदें राम, राजेश राम, पवन राम विपिन राम, अनुज कुमार, तिरदेव कुमार, रामदुलार कुमार, सूरज कुमार, अजीत राम, मुकेश राम सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।