डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल
डुमरी थाना परिसर में रंगों का त्योहार होली एवं शब-ए-बरात को शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को डुमरी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ मनोज कुमार व संचालन थाना प्रभारी पवन कुमार ने किया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, प्रमुख उषा देवी, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, झामुमो नेता राजकुमार पांडेय, बरकत अली, उप प्रमुख उपेन्द्र महतो, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए। बैठक के दौरान पर्व में अश्लील एवं भड़काऊ गाना नहीं बजाने, नशा के सेवन से परहेज करने, जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाने, किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने आदि की अपील की गई। जबकि सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई।
साथ ही कहा गया कि कोई भी त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही पर्व आपस में जोड़ने का काम करता है। इसलिए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।
बैठक में रामजी राय, पंसस शंभूनाथ महतो, मुखिया शोभा जायसवाल, जामतारा मुखिया खेमलाल महतो, निर्मल जायसवाल, उमाशंकर राय, लियाकत अंसारी, असलम अंसारी, विवेक कुमार, सुबोध मिश्रा, जमाल अंसारी, कृष्णा महतो आदि लोग उपस्थित थे।