Bihar : तेज रफ्तार टेंपू ने बाइक में मारी टक्कर, एक की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से हुए घायल


पश्चिम चम्पारण
रिपोर्ट : मोहम्मद इम्तेयाज

बगहा के रामनगर में बाईक और टेम्पो के बीच सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज किया जा रहा है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामनगर - गोबर्धना मुख्य सड़क पर एक बाइक में सवार होकर तीन युवक रामनगर से सोमेश्वर धाम की यात्रा के लिए बाईक से जा रहे थे। उसी बिच मंचगवा चौक में गोबर्धना की और से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार टेम्पू ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 2 अन्य घायल युवकों को उपचार के लिए रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया।

गोबर्धना थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृत युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी बिपीन साह के 23 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार के रुप में हुई है। इधर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों के दवा इलाज़ में चिकित्सक जुटे हुए हैं ।