Bihar: गोपालगंज जिले के बनकटी गांव में प्रसिद्ध कथावाचिका शशि प्रभा के प्रवचन में उमड़ रही है भारी भीड़




गोपालगंज

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड स्थित बनकटी गांव में रामनवमी के अवसर पर हो रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में देश की प्रसिद्ध कथावाचिका शशि प्रभा जी का कथावाचन का कार्यक्रम चल रहा है। कथावाचिका शशि प्रभा जी के कथावाचन एवं प्रवचन को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

कथावाचिका शशि प्रभा जी के द्वारा मानव मूल्यों, अध्यात्म, रामचरित मानस एवं अन्य समसामयिक विषयों पर मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराया जा रहा है। बैकुंठपुर के समीपवर्ती इलाके सिधवलिया, महमदपुर, बसन्तपुर, मशरक पूर्वी चंपारण आदि जगहों से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ इकट्ठी हो रही है तथा श्रद्धालु भक्त कथा श्रवण कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

विदित हो कि बनकटी गांव में बुढ़िया माई देवी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी आयोजन किया गया था। उक्त स्थल पर मेला लगा हुआ है और तरह तरह के लोक लुभावन कार्यक्रम यथा रामलीला और रासलीला का भी संचालन किया जा रहा है।