पश्चिम चम्पारण
रिपोर्ट : मोहम्मद इम्तेयाज
बगहा के चौतरवा चौक पर स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी है, उसमें काफी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा गया था। फिलहाल चौतरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार चौतरवा के एक दुकान में दीपक जयसवाल यूपी से पेट्रोल और डीजल लाकर बेचने का काम करता था। बुधवार को अचानक उस दुकान में आग लग गया। जिस दुकान में आग लगी है, ठीक उसी के बगल में जियो का कार्यालय भी है और अन्य कई दुकानें भी हैं। हालांकि गनीमत यह है कि आगजनी की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
आग जहां पर लगी है वहां जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है। आग की लपटें इतनी विकराल है कि पेट्रोल डीजल की दुकान तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल धूल मिट्टी फेंक कर आग पर काबू पाने के लिए लोग लगे हुए हैं। वही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, फिल्हाल आगजनी की घटना कैसे हुई इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।