कोडरमा
हमार गांव हमार जिम्मेदारी के बेहतर प्रदर्शन से कोडरमा जिला को जल शक्ति अभियान के तहत कैच दा रैन में जरगा पंचायत के कंझाटांड के पार्वती देवी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम में मरकच्चो के आर्कोसा गांव की पूजा देवी को सम्मान मिला। दिल्ली के विज्ञान भवन में और जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कैच दा रैन के लिए पार्वती देवी के लिए पूजा देवी को सम्मानित किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कोडरमा जिला के लिए यह गौरव का पल है। जिला प्रशासन कोडरमा के टीम द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निरंतर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, कोडरमा जिला हर क्षेत्र में बेहतर करते आगे बढ़ रहा है।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन कोडरमा के टीम, स्थानीय इस मुहिम में जुड़े ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है। बता दें कि स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए स्वच्छता, तरल कचरा प्रबंधन, ओडीएफ प्लस ग्राम, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण (कैच था रैन) श्रेणियों में कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधि के साथ साथ प्रतिनिधि स्वच्छ ग्राही नेचुरल लीडर को सम्मानित करने हेतु 15 फरवरी तक ऑनलाइन नॉमिनेशन किया गया था। उक्त संदर्भ में कोडरमा जिला से कुल चार श्रेणी में 4 प्रतिभागियों को नामित किया गया था। जिसमें से जल शक्ति अभियान के तहत कैच था रैन में जरगा पंचायत के कंझाटांड़ एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम में मरकच्चो के अक्रोसा ग्राम को चयनित किया गया था।