सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस हत्यारे पति को हिरासत में लेकर कर रही है पुछताक्ष


कोडरमा

कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित दुधिमाटी के समीप एक सनकी पति ने तेज़ धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काट दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही आरोपी पति को कोडरमा पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। मृतका के दो पुत्री एक पुत्र है, वहीं मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी।

मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष की हत्या उसके पति भीम पंडित ने घर में ही तेज धारदार हथियार से कर दिया है। बता दें ग्राम पंचायत पूरनानगर निवासी भीम पंडित और उसके पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता चला आ रहा था। इसी क्रम में विगत दिनों झगड़ा के बाद मृतका अपने मायके चली गई थी। बुधवार की सुबह वह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कोडरमा पहुंची और अपने घर कॉलटैक्स दुधिमाटी पहुंची। जिसके बाद पति के साथ फिर से झगड़ा होने लगा, इसी दौरान पति भीम पंडित ने अपनी पत्नी सुनीता देवी का तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दिया।

उक्त घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद कोडरमा एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की, तत्पश्चात मृतका के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।   

उक्त पूरे मामले पर कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति ने खुद कोडरमा थाना पहुंचकर अपनी पत्नी के आत्महत्या कर लेने की बात बताई थी, जिसकी सूचना पर एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की गई एवं आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।