धनबाद
धनबाद पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कई हजारों रुपए भी पुलिस ने बरामद किया है.
बता दें धनबाद पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी समेत भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित लॉटरी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
धनबाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी मोती मस्जिद के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने यहां से महताब आलम उर्फ टीपू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने निरसा के अजीत साव उर्फ सोनू साव का नाम बताया. इसके अलावा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लॉटरी के कारोबार की भी महताब ने पुलिस को जानकारी दी. महताब की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर कारोबार से जुड़े अन्य छह आरोपियों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी देती हुए डीएसपी अमर कुमार पांडे (हेडक्वार्टर वन) ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान 7859 के 136 सेट की लॉटरी टिकट, नगद 39780 रुपए और कैलकुलेटर बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.