बोकारो
होली मिलन समारोह में पहुंचे धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने रामगढ़ की जीत पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने सही निर्णय लिया है अब महा गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। 3 साल से झूठे वादे पर टिकी सरकार जो जेएमएम कांग्रेस और राजद की सरकार है इनकी चाल को जनता समझ चुकी है इनको विकास से मतलब नहीं है कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है 5 लाख रोजगार देने की बात थी बेरोजगारों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया। स्थानीय नीति पर 1932 की बात कर कहां कि जो 32 की बात करेगा वही झारखंड पर राज करेगा जनता ने इस सरकार को नकार दिया। उसी का परिणाम है कि बच्चे को गोद में लेकर मां से अलग कर घुमाते रहे चीटी काट कर रुलाते रहे फिर भी जनता इनको नकार दिया। जनता इनको समझ चुकी है मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर, रघुवर दास के विकास के कार्यों का तुलना किया। वही कहा कि आज भारत G 20 का अध्यक्षता कर रहा है। इन बातों को जनता समझ चुका है जनता ने स्पष्ट संकेत दिया है कि महागठबंधन की सरकार अब तुम सो जाओ और गद्दी छोड़ो।