जेल से निकलते ही पति व सास ने बहु को दिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत


 
डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल

दहेज प्रताड़ना के आरोप में तीन दिन पहले जेल से निकले पति, सास और दो ननद ने 19 वर्षीय विवाहिता अजमेरी खातून की हत्या जहर देकर कर दिया है। मामला गिरिडीह जिले के डुमरी की है। जहां अजमेरी खातून को जहर देने के बाद इलाज के लिए डुमरी के मीना जनरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम में अजमेरी की मौत हो गई।
इधर बेटी अजमेरी की मौत से गुस्साई उसकी मां साजिदा खातून ने अपने दामाद मुजाहिद अंसारी के साथ उसकी सास रशीदा खातून और बेटी की दोनों ननद गुड़ी और नगमा खातून पर बेटी के हत्या का आरोप लगाई है। बेटी को जहर दिए जाने की जानकारी दामाद के द्वारा साजिदा खातून को मिली। इस दौरान जब वो बेटी की ससुराल पहुंची तो बेटी कमरे में थी और उसकी हालत खराब हो रही थी। बेटी की हालत खराब देख अकेली मां अपनी बेटी को लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से मीना जनरल हॉस्पिटल पहुंची। जहां अजमेरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बोकारो के पेंकनारायणपुर थाना के गोंदली गोडा गांव निवासी साजिदा खातून की बेटी अजेमरी का प्रेम डुमरी के मुजाहिद अंसारी के साथ चल रहा था। लिहाजा, अजमेरी के दबाव के कारण ही उसकी मां ने बेटी की शादी कुछ साल पहले डुमरी के मुजाहिद अंसारी के साथ कर दी और जब शादी के बाद अजमेरी अपने ससुराल गई। तो उसे वहां दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। सास के साथ पति भी अजमेरी को मायके से पैसे और कई समान लाने का दबाव बना रहा था। जब अजमेरी ने विरोध किया, तो उसके साथ पति और सास समेत दोनो ननद ने मारपीट तक किया। इसके बाद अजमेरी अपने घर लौट आई, और मां साजिदा के सुझाव पर पति, सास और नन्द के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दी। दोनो आरोपी पति और सास जेल भी गए। लेकिन तीन दिन पहले जब जेल से रिहा हुए, तो मुजाहिद अपनी मां रशीदा को लेकर अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को समझाकर घर ले गया था।