गावां, गिरिडीह
▪️लंबे समय से चली आ रही थी पुल निर्माण की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को महुवरी गांव से बरियारडीह जोड़ने वाली छोटनर नदी पर पुल निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ रवीन्द्र कुमार राय भी उपस्थित थे। शिलान्यास से पहले श्री मरांडी ने रिंकी देवी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। वर्तमान झारखंड की सरकार में विकास का कार्य ठप्प है। बाजपेयी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ग्राम सड़क योजना का शुभारम्भ किया गया जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों व पुल पुलियों का बनना प्रारम्भ हुआ। वर्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी सड़क व पुल पुलियों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। भाजपा के प्रयास से सभी गांवों में बिजली की व्यवस्था करवाई गई। कहा कि छोटनर नदी पर पुल की मांग लंबे समय से क्षेत्र के लोग कर रहे थे। जिसे देखते हुए काफी प्रयास के बाद इसे धरातल पर उतारा गया है। पुल के निर्माण से महुवरी समेत आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार राय ने कहा कि आज इस इलाके के लोगों का ऐतिहासिक मांग बाबुलाल मरांडी के सार्थक प्रयास से पूर्ण हुआ है। अपने कार्यकाल में माल्डा से महुवरी तक सड़क निर्माण करवाया था लेकिन पुल नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद व संचालन विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने किया। मौके पर अजय रंजन, अंकज सिंह, विशाल पांडेय, योगेन्द्र प्रसाद, अमरदीप निराला, ललित पांडेय, अरविन्द गुप्ता, बब्लु साहा, मनोज सिंह, विजय यादव, सुरेश मंडल, दिलीप बरनवाल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।