गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड के नगवां पंचायत में आगामी 22 फरबरी से तीन दिवसीय ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शामिल होने एवं अपनी समस्याओं को अवगत करवाने को लेकर पंचायत के महिलाओं एवम बच्चों को जागरूक किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया मो मेराजुद्दीन ने बताया कि सोमवार को नगवां पंचायत स्तिथ उर्दू विद्यालय में बाल सभा एवम पंचायत भवन में महिला सभा का आयोजन किया गया था। सभा में बच्चों एवम महिलाओं को आगामी 22 23 एवम 24 फरबरी को होने वाले ग्राम सभा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम सभा के महत्व को भी बताया।
मौके पर उप मुखिया, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित दर्जनों बच्चे एवम महिला उपस्थित रही।