गिरिडीह
गिरिडीह के नगर भवन में दो दिवसीय बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशीप सोमवार को संपन्न हुआ। दो दिवसीय चैंपियनशीप के दौरान आयोजक कमेटी ने विनर और रनर प्रतिभागियों के नाम का घोषणा किया। जिसमें मसल मैन ऑफ झारखंड का खिताब प्रशांत कुमार बने, तो रनर शैलेश कुमार घोषित किए गए। जबकि जूनियर श्रीमान झारखंड के विनर मो. हसन घोषित किए गए। और रनर का खिताब शीतल पासवान बनाएं गए। चैंपियनशीप के मेंस स्पोटर्स फिजिक के विनर पप्पू कुमार घोषित किए गए। तो रनर में मो. हसन के नाम का घोषणा हुआ। चैंपियनशीप के अंतिम दिन विनर और रनर प्रतिभागियों को अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रकाश सहाय और बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के राज्य सचिव सूबोध कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चैंपियनशीप को सफल बनाने में गिरिडीह बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनू कुमार और गौरव कुमार ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।