बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
बिरनी प्रखंड के सिमराढाब पंचायत अंतर्गत जुरपा में नौ दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान जुरपा, गोंगरा, बनपुरा, पथलडीहा, चिकनीबाद, नवादा आदि गांवों से 401 कलश यात्रियों ने भाग लिया है। कलश यात्रा सुबह 9 बजे ध्वनि यंत्र, ढोल आदि के साथ भव्य तरीके से निकाली गई है। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जुरपा, गोंगरा, प्रखंड मुख्यालय, बिराजपुर, जितकुंडी, माखमरगो, मंझिलाडीह होते हुए 8 किलोमीटर पद यात्रा करते कर्री उत्तरवाहिनी नदी पहुँचे। इसके ततपश्चात अयोध्या से आये विद्वानों द्वारा मंत्रोचारण कर सभी कलश को जल से भरा गया।
बता दें इस यज्ञ में सुरेश मोदी मुख्य पुजारी के साथ 13 सहायक पुजारियों ने भाग लिया है। वहीं जिप उपाध्यक्ष सह बगोदर-सरिया अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, मुखिया दिलीप रविदास, प्रमुख रामु बैठा, पश्चिमी भाग जिला परिषद प्रतिनिधि सीताराम पासवान, हरि दास, गंगाधर दास, छत्रधारी रविदास, अशोक ठाकुर, शम्भू मोदी, आलोक कुमार, नरेश मोदी, सुधीर राय, हुलास राय सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।