बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा (7294912460)
बिरनी प्रखंड स्तिथ बीआरसी कार्यालय में बीते गुरुवार को जिला से आए टीम द्वारा प्रखंड भर में संचालित विद्यालय के मध्यान भोजन का ऑडिट किया जा रहा है। शिक्षकों का आरोप है कि ऑडिट टीम को प्रत्येक विद्यालय से 3000 से लेकर 5000 रुपए का चढ़ावा ऑडिट टीम को देना पड़ रहा है।
नाम नहीं छापने की स्थिति में शिक्षकों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय से 3000 तो मध्य विद्यालय से 4000 का वसूली टीम द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह वसूली प्रत्येक वर्ष ऑडिट का तारीख निकल कर हरेक विद्यालयों से की जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीआरसी कार्यालय से पहले तो 5 से 7 हजार रुपए का मांग किया गया था किंतु शिक्षकों के विरोध पर यह राशि 4000 कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों के द्वारा पैसे नही दिया गया उन्हे वापस कर दिया गया एवम उन्हें कतार से आने को कहा गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर बीईईओ अशोक कुमार ने कहा कि ऑडिट का कार्य हो रहा था किंतु टीम को रांची निकलना पड़ा है। इस वजह से पूरा ऑडिट नहीं हो पाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में थे जिस कारण वह नही कह सकते कि ऑडिट के लिए कौन पैसों का मांग कर रहे थे।