देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजीत कुमार (9931549286)
देवरी प्रखंड के चतरो बाजार के व्यवसायियों द्वारा शुक्रवार को अरुण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यवसायिक संघ का गठन किया गया साथ ही सर्वसम्मति से अजय राय को अध्यक्ष एवं बबलू साव को सचिव के रूप में चुना गया। वहीं संघ की मजबूती के लिए सर्वसम्मति से संघ को सशक्त बनाने के लिए सभी सदस्यों को ईमानदारी पूर्वक बनाए गए नियमों को पालन करने, जो सदस्य अपने ही बनाए गए नियमों को तोड़ेंगे उन्हे स्वेच्छापूर्वक संघ से बाहर होने, भविष्य में किसी भी दुकानदार पर बाहरी समस्या आने पर उसका समाधान मिलजुल करने, प्रत्येक माह एक निर्धारित तिथि को सभी सदस्यों के साथ एक बैठक अनिवार्य रूप से करने, सदस्ययों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने की स्थिति में 1000 रुपया दंड देने एवं सामाजिक दंड के तहत सभी सदस्यों के बीच माफी मांगने जैसे नियमों को बनाया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरी रविवार को रात्रि 8:30 बजे सभी सदस्यों के साथ बैठक किया जाएगा।
मौके पर दिनेश वर्णवाल, मुकेश कुमार सिंह, नरेश वर्णवाल, मनोज सोनार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, बच्चू सिंह, विजय वर्णवाल, दीपक कुमार साहू, विजय तिवारी, रामानंद वर्णवाल, देवाशीष कुमार, संजय कुमार साव, शंकर सिंह, मिंटू राय समेत दर्जनों व्यवसाई मौजूद थे।