गावां, गिरिडीह
▪️मामले की जांच करने पहुंचे एसडीएम, दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा तेलियाडीह से कर्बला होते हुए राज संपोषित योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान विशेष संप्रदाय के द्वारा बीच मार्ग में रास्ता अवरुद्ध करने के लिए पांच शव को दफनाया गया। जिसकी सूचना पाकर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह जायजा लेने के लिए कार्यस्थल पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने देखा कि सड़क निर्माण के बीचों बीच कर्बला का शव गृह बनाया जा रहा है एवं रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है। जिसके कारण अगले संप्रदाय एवं ग्रामीणों में तनाव का माहौल है।
मौके पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक विद्वेष किसी भी व्यक्ति को फैलाने का अधिकार नहीं है एवं दोनों संप्रदाय को निर्देशित किया गया कि इस तरह की गतिविधियां बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। समाज के विकास कार्य में जो भी बाधा उत्पन्न करेंगे प्रशासन उससे सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य करा रहे जेईई को निर्देशित किया कि रूट चार्ट एवं मार्ग से संबंधित कागजात अंचलाधिकारी के पास जमा करें ताकि स्पष्ट रूप से पता चल सके कि यह निर्माण कार्य जो सड़क का हो रहा है वह वास्तव में रूट चार्ट एवं निर्धारित स्थान से हो रहा है या नही। अगर सड़क के बीच में जान बूझकर शव को दफना कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया तो प्रशासन दोषियों पर न्याय संगत कार्रवाई करेगी।
मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, पूर्व मुखिया सबदर अली, समाजसेवी पप्पू यादव, अलीम अंसारी, जयप्रकाश साव, अयोध्या मिस्त्री समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।