बाबा जागनाथ धाम देवपहाड़ी में विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ


देवरी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : रंजीत कुमार

देवरी के बाबा जागनाथ धाम देवपहाड़ी में महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर पिछले 9 दिनों से चल रहे पंचकुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का समापन रविवार को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ हो गया। इस दौरान हजारों भक्तों ने यज्ञस्थल पहुंचकर भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।
बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। जहां विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग इस मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं।
बताते चलें कि इस नव दिवसीय यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ कथा का श्रवण किए है और पूरे क्षेत्र का माहोल भक्तिमय बना रहा। यज्ञ के अंतिम चरणों में भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती का पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किए। इसके साथ ही जयकारे भी लगाए।  एवम भंडारे में मिले प्रसाद को पाकर सभी अनुगृहित हो गए।