50वें स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया बैठक का आयोजन



गावां, गिरिडीह

रविवार को जेएमएम प्रखंड कार्यालय गावां में 50वें स्थापना दिवस को ले प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 4 मार्च को पार्टी की 50 वीं स्थापना दिवस को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। 
इस संबंध में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस कि तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कि गई। बैठक में चार मार्च को प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्रामीण कैसे जाएंगे इसकी चर्चा कि गई। कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम से आम जनों को काफी फायदा पहुंचा है। इसकी वजह से इस बार की स्थापना दिवस में पूरे गिरिडीह में लोगों की हुजूम उमड़ेगी और मुख्यमंत्री के वक्तव्य को सुनेंगे। बैठक में प्रखंड के जुझारू आंदोलनकारीयों को चिन्हित कर जिला कार्यलय भेजने पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड के दर्जनों झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद हुए।
मौके पर विनय सिन्हा, अनिरुद्ध उपाध्याय, मोहम्मद जसीम, सोनू कुमार, सुखदेव उराव, जुगेश मुर्मू, अमृत रविदास, गुलाम रसूल,जन्नतुल फिरदौस, शाहब उद्दीन, मोती लाल मुर्मू, शिवनारायण रावत,नंदलाल साव,चंद्रिका राय समेत कई लोग उपस्थित थे।