तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार (9507642637)
तिसरी प्रखंड के सिंघो पंचायत के घाघरा में संचालित अवैध आरामिल को गुरुवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर जमींदोज कर दिया है। वहीं आरा मिल के प्रयोग में लाए जा रहे उपकरणों को भी जब्त करते हुए गांवां बिट कार्यालय ले गए हैं।
बता दें कि रेंजर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तिसरी के घाघरा में अवैध रूप से आरामिल कई महीनों से संचालित है। इसी कड़ी में टीम गठित करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आरा मिल को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया और उसमें लगे उपकरण व सखुआ के 15 पीस बोटे, पटरा आदि भी जब्त कर अपने साथ गावां वन परिसर ले आए।
जानकारी देते हुए वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि आरामिल संचालक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
वही सूत्रों की माने तो थानसिंगडीह जंगल व मुखबली जंगल मे कई महीने से आरा मिल संचालित है, जहां प्रतेक दिन सैकड़ो हरा भरा पेड को दिन के उजाले में काट कर आरा मिल में खपाया जाता है। और रात के अंधेरे में थानसिंगडीह पिकेट होते हुए बिहार के कई इलाके में भेजा जाता है। जबकि वन विभाग द्वारा समय समय पर करवाई करने के वावजूद कुछ लोगों को छोड़ दिया जाता है। सूत्रों की माने तो कार्रवाई होने से पहले आरा मिल संचालक को पता हो जाता है और सूचना के कुछ ही समय मे उस जगह से हटा दिया जाता है और दूसरे दिन फिर चालू कर दिया जाता है।
छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल अभिमित राज,पवन चौधरी एवं वन उप परिसर पदाधिकारी बमशंकर वर्मा, रवीश कुमार, जिलाजित, राजेंद्र, पप्पू कुमार शर्मा सहित वन विभाग के कई कर्मी शामिल थे।