व्यवसायिक संघ ने बगोदर बाजार में निकाला विरोध मार्च, कृषि मंत्री का जलाया पुतला



बगोदर, गिरिडीह
रिपोर्ट : अशोक कुमार

झारखण्ड सरकार द्वारा 2 प्रतिशत कृषि शुल्क लगाये जाने के विरोध में बगोदर के व्यवसायी वर्ग से जुडे लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान को बुधवार को बंद रखा। साथ ही सरकार के इस निर्णय को काला कानुन करार देते हुए झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बगोदर चौक पर पुतला भी दहन किया। बाजार भ्रमण के दौरान हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, कृषि मंत्री मुर्दाबाद, 2% कृषि शुल्क काला कानून वापस लो के साथ आक्रोश भरे नारे लगाए। व्यवसायिक संघ के वक्ताओं ने कहा की राज्य सरकार और उनके कृषि मंत्री के द्वारा 2% बाजार समिति लागू हुआ तो महंगाई बढ़ेगी। आम जनता को महंगाई के कारण जूझना पड़ेगा। राज्य सरकार व कृषि मंत्री यदि इस काला कानून को वापस नही लेते है, तो राज्य सरकार के खिलाफ बगोदर व्यवसायिक संघ आन्दोलन और तेज करेगी। 
मौके पर बगोदर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, विकाश विभूति, प्रकाश साव उर्फ़ गुड्डू, प्रदीप साव, विश्वनाथ साव, प्रमोद साव, विशाल अग्रवाल, प्रकाश साव, प्रताप यादव, चन्दन साव, दीपक जैसवाल, पवन जैसवाल, जागेश्वर साव, सुनील साव, दुर्गा साव व अन्य उपस्तिथ थे।