बिरनी में झारखण्ड सरकार के काला कृषि कानून के विरोध में व्यवसाइयों ने बंद रखी दुकानें



बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा

बिरनी प्रखण्ड के बरहमसिया, पलौन्जिया, बिराजपुर आदि स्थानों पर बुधवार को झारखण्ड सरकार के काला कृषि कानून के विरोध में बिरनी ब्यवसायिक संघ की ओर से सभी किराना दुकानें बन्द रही। इस दौरान सभी दुकानदारों ने अपने आस-पास की दुकानों को भी बंद रखने का आग्रह किया। 
इस संबंध में व्यवसाइयों ने कहा कि यह कृषि कानून लाकर हम सभी दुकानदारों के ऊपर एक सोची-समझी गहरी चोट पहुंचाई जा रही है। सरकार इसे जल्द वापस करे अन्यथा उन सभी दुकानदारों का हेमन्त सोरेन एवम झारखण्ड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 
वहीं व्यवसायिक संघ के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया तथा हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। 
विरोध करने वालों में राजेश कुमार, संजय कुमार, गुड्डू मोदी, मुनचुन कुमार, अशोक कुमार साव, रोहित कुमार, राजेश मोदी, सुमन कुमार, श्रवण मोदी आदि लोग शामिल थे।