देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजीत कुमार (9931549286)
देवरी प्रखंड के ग्राम पंचायत ढेंगाडीह निवासी इन्द्र तुरी के 22 वर्षीय पुत्र राहुल तुरी बीते माह 14 जनवरी की शाम करीब 7 बजे किसी को बिना कुछ बताए अपने घर से निकला जब देर शाम तक वापस नहीं आया तो खोज बीन करना शुरू किया किंतु एक माह बीत गए और आज तक कहीं उसका सुराग नहीं मिल पाया है।
लापता युवक का विवरण
उम्र करीब 22 वर्ष ,कद 5 फीट 8 इंच, रंग गौरा,दिमाग से मंदबुद्धि, आवाज हल्का तुतला, काले रंग का जेकेट और बुलू रंग का जींस पहना है।
इस बाबत लापता पुत्र के पिता इन्द्र तुरी ने थाने में आवेदन देकर और दैनिक अखबार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनों से खोज बीन की गुहार लगाई है। साथ ही बताया कि यदि किसी सज्जन को इसके बारे कोई सुराग मिले तो हमें 620691736/ 7667349340/ 8355541153/ 9576084535/ 8208917376 पर तुरंत सूचना दें।